समस्तीपुर , जिले के सरकारी स्कूलों में अब अनुशासन और पढ़ाई पर कोई समझौता नहीं होगा. शिक्षा विभाग ने स्कूलों की रोजाना ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. हर स्कूल की गतिविधियों की तस्वीरें खींच कर विभाग तक भेजी जायेगी. इसमें यह देखा जायेगा कि प्रार्थना हुई या नहीं, कितने शिक्षक और बच्चे मौजूद थे और पढ़ाई किस तरह हुई. पहली तीन घंटियों में केवल गणित, विज्ञान और भाषा की पढ़ाई होगी. मॉनिटरिंग के लिए हर फोटो में स्कूल का स्थान, समय और अन्य डिटेल दर्ज रहती है. विभागीय अधिकारी किसी भी समय फोटो मांग सकते हैं और स्कूल को उपलब्ध कराना होगा. अगर तय समय पर कामकाज नहीं होता है तो स्कूल प्रधान से लिखित जवाब मांगा जायेगा. लापरवाही होने पर कार्रवाई भी की जायेगी. विभाग ने सभी स्कूलों से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को शिक्षकों की तस्वीरें भेजने का निर्देश दिया है. यह कदम विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और उन पर बेहतर नजर रखने के उद्देश्य से उठाया है. इस निर्देश के अनुसार सभी स्कूल प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने शिक्षकों की तस्वीरें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भेजनी होगी. यह प्रक्रिया शिक्षकों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करेगी. शिक्षा विभाग के अनुसार, इस कदम से स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को कम किया जा सकेगा. जिसकी शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं. पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई स्कूल इस निर्देश का पालन नहीं करता है या तस्वीरें नहीं भेजते है, तो संबंधित स्कूल प्रशासन के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जिन विद्यालयों को काॅल कर फोटो मांगे उन्हें देना पड़ेगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें या नहीं हैं. हर स्कूल को चेतना सत्र से लेकर स्कूल बंद होने और बच्चों के निकलने तक की तस्वीरें भेजनी होगी. एचएम को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र-छात्राएं पोशाक में हों. उनकी फोटो भी अपलोड करना होगा. शिक्षक की उपस्थिति की फोटो, प्रार्थना करते बच्चों की आगे और पीछे से ली गई तस्वीरें, दरी पर बैठाकर बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना खिलाते हुए फोटो, कक्षा संचालन और बच्चों की उपस्थिति की पांच फोटो भी अपलोड करनी होगी. सभी फोटो ई-शिक्षा कोष पर अपलोड की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

