Samastipur News:पूसा : सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति पर ही देश की राजनीति निर्भर करता है. कांग्रेस व आरजेडी की सरकार में शोषित-वंचितों को आरक्षण से मुक्त रखा गया था. केंद्र में 70 वर्षों तक शासन करने के बाद भी सवर्णों को आरक्षण नहीं दिया गया. जिसे मोदी सरकार ने देने का कार्य किया. राज्य की गरीब महिलाओं को जीविका से जोड़ कर स्वरोजगार के लिए 10 हजार की राशि देकर व्यवसाय की मुख्य धारा से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया. वृद्धा पेंशन की राशि 4 सौ से बढ़ाकर 11 सौ रुपए के अलावा 125 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराने कार्य राज्य किया है. वे कल्याणपुर विधानसभा के पूसा प्रखंड स्थित ग्रामीण प्रतिष्ठान कालेज के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी महेश्वर हजारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में 17 एथनॉल प्लांट लगाकर उद्योग को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. पूर्व सांसद अरुण सिंह ने कहा कि लालू की सरकार में दो वर्षों तक एक एफआईआर करने में मशक्कत करनी पड़ी थी. पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल सहनी ने कहा कि सुशासन की सरकार में बिहार की बहु बेटियां सुरक्षित है. अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने की. संचालन जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने किया. मौके पर एमएलसी डा तरुण कुमार चौधरी, आशुतोष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, प्रमुख रविता तिवारी, विजय शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

