Samastipur News:समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला बीस सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्षता बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गयी. सदस्यों को अनुपालन प्रतिवेदन दिया गया. जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में सदस्यों के द्वारा उठाये गये प्रश्नों का निपटारा करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है. सदस्यों ने सड़क से लेकर नलजल तक की समस्याओं को बैठक में रखा है.सदस्यों के द्वारा इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण सवाल रखे गये. मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सवालों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जायेगी, उसका निरीक्षण किया जायेगा. समस्याओं का समाधान कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कुओं का जीर्णोद्वार कराया गया गया है. शहरी क्षेत्रों के कुओं को भी चिन्हित कर उसका जीर्णोद्वार कराया जायेगा. केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि शहर में स्थित जननायक कर्पूरी सभागार का 2 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से उसका आधुनिकीकरण कराया जायेगा. एसी लगाये जायेंगे. साउंड को सही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में पेयजल की समस्या का मुद्दा उठाया गया है. इस समस्या का जल्द निराकरण किया जायेगा. वहीं जिले में 36 पुल-पुलिया का निर्माण और सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक में सदस्यों के द्वारा कई समस्यों को रखा गया. वहीं सदस्यों से लिखित रूप से भी उनके क्षेत्र की समस्याओं की मांग की गयी. बीस सूत्री के उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश राय ने शहर के कृष्णा टॉकिज से जितवारपुर बिजली कार्यालय तक अधिग्रहित सड़क की जमीन को मापी काराकर अतिक्रमण मुक्त कराने और सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा. जिले में एक साल से वृद्धाश्रम बनकर तैयार है. उपाध्यक्ष ने अविलंब उसका उद्घाटन कराने की मांग रखी.
– सदस्याें ने रखी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्यायें, मंत्री ने दिया अनुपालन कर निर्देश
विधायक अजय कुमार ने नलजल का रिचार्ज खत्म होने के बाद पानी बंद हो जाने तथा चार्ज कराने और पानी चालू करने में चार पांच दिन का समय लगने से हो रही परेशानी का मसला उठाया.उन्होंने कहा कि कृषि फीडर से हर खेत को पानी पहुंचाने काम 25 प्रतिशत से भी कम हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी खेत खाली है. पोल और ट्रांसफार्मर लगाने का काम तेजी से कराने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने के केके पाठक के कार्यकाल में स्कूलों में बहुत निम्न स्तर का फर्नीचर सप्लाई हुआ है. बोरिंग गाड़ने में गड़बड़ी हुई है.उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की.उन्होंने एसएच-55 पर पटपारा, सिंघिया चौक से पूरब तथा सिंघिया बाजार से पश्चिम पंचवटी पर जल जमाव की समस्या को रखा. वहीं खेलो इंडिया योजना के तहत तरुणिया मैदान में स्टेडियम निर्माण की मांग की. विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने जाम से निजात दिलाने, मुसरीघरारी से कल्याणपुर के बीच मालती, विशनपुर होते हुये पथ निर्माण का प्रस्ताव रखा. विधायक ने रखा की इसके मैपिंग का आदेश दे दिया गया है. शहर को और सुन्दर बनाने, पटेल मैदान के सौंदर्यीकरण, छठ घाटों का निर्माण, हाईमास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा. सदस्य अनुपम कुमार सिंह ने गत बैठक में दिये गये प्रस्ताव का अनुपालन नहीं होने की बात बतायी. बैठक में विधायक अशोक कुमार, अजय कुमार, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, राजेश कुमार, रण विजय साहू, एमएलसी तरुण कुमार, उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसपी अशोक मिश्रा, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है