Samastipur News:पूसा : मोबाइल से बच्चों की गहरी अभिरुचि को देखते हुए शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में ””मोबाइल से शिक्षा”” कार्यक्रम की लाॅन्चिंग की गयी. इस कार्यक्रम में वर्ग नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को मोबाइल से पढ़ाई व परीक्षा देने के संबंध में विस्तार से बताया गया. संयोजक व संचालक मुकेश कुमार मृदुल ने बच्चों को बताया कि पीएम इ विद्या का फ्री डीटीएच चैनल 65 पर वर्ग नवम और दशम के लिए व चैनल 66 पर ग्यारहवीं और चैनल 67 पर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई 24 घंटे व सातों दिन होती है. यह केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना की ओर से संचालित किये जाते हैं. इसे मोबाइल में भी पीएम इ विद्या ऐप डाउनलोड कर लाइव देखा जा सकता है. उन्होंने सभी बच्चों के मोबाइल में उक्त ऐप का इंस्टॉलेशन कराया. इसके अलावा विद्यालय के शिक्षकों से ऑनलाइन की कक्षा में जुड़ने और ऑनलाइन परीक्षा देने की तकनीक को बारीकियों से अवगत कराया. बच्चों का हिंदी विषय का आनलाइन टेस्ट लिया गया. विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया की गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों को घर बैठे नियमित पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए यह पहल की गई है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार राय, अध्यापक उमेश कुमार पंडित व नवीन कुमार ने मोबाइल के सदुपयोग पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

