Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय विधायक अश्वमेघ देवी ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जदयू के सदस्यता अभियान को अपने आवास मथुरापुर से कार्यकर्ताओं को नवीनीकरण सदस्यता देकर अभियान का विस्तारीकरण किया. विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, डॉ अमित कुमार मुन्ना, मनीष कुमार, ओम कुमार साहू, दयानंद ठाकुर, संजय कुमार, आनंद कुमार, सोनू गुप्ता, राजा गुप्ता, राम कुमार, मनोज जोशी, जितेन्द्र जयसवाल, राजीव सिंह, भरत कुमार, रविन्द्र ठाकुर, सतीशचंद्र झा, विश्वनाथ चौधरी, चिंटू साह, अनिल कुमार आदि ने जदयू का सदस्यता ग्रहण की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

