Samastipur News:बिथान : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज कुमार राय ने बिथान से हरीपुर जाने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ सड़क निर्माण को लेकर गंभीरता दिखाई है. यह सड़क बिथान को खगड़िया जिले से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है. जिस पर वर्षों से स्थानीय लोग बेहतर आवागमन की मांग कर रहे थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए बिथान-हरीपुर सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ हरीपुर मार्ग में स्थित पर्री पुल को उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के रूप में जल्द निर्माण कराने के लिए अनुशंसा की जायेगी. विधायक श्री राय ने बताया कि वर्तमान में पर्री में बना पुल संकरा और कमजोर है. जिसके कारण केवल छोटी गाड़ियों का ही आवागमन संभव हो पाता है. आरसीसी पुल के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के बाद बड़ी गाड़ियों का भी सुचारू परिचालन हो सकेगा. इससे न केवल खगड़िया जाना आसान होगा. बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिथान-कुआ-उजान-हरीपुर मार्ग से खगड़िया की दूरी कम हो जायेगी और समय की भी बचत होगी. विधायक ने यह भी कहा कि दर्जिया-फुहिया को जोड़ने वाली बांध पर भी सड़क चौड़ीकरण कर पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस मार्ग के विकसित होने से लोगों को कुशेश्वरस्थान, दरभंगा, नेपाल और सहरसा की ओर आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. यह मार्ग शॉर्टकट के रूप में उपयोगी साबित होगा. जिससे लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों में इस घोषणा के बाद नई उम्मीद जगी है. लोगों का कहना है कि बिथान प्रखंड पांच जिलों की सीमा से जुड़ा हुआ है. लेकिन अब तक बेहतर सड़क नेटवर्क के अभाव में विकास की रफ्तार धीमी रही है. यदि सड़क और पुल निर्माण की योजनाएं धरातल पर उतरती हैं तो बिथान का सीधा जुड़ाव अन्य जिलों से मजबूत होगा. इससे न केवल व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

