Samastipur News:मोहनपुर : वर्तमान परिवेश में पौधारोपण जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक है प्लास्टिक के थैलों का बहिष्कार. यह बातें गुरुवार को रसलपुर में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम पर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. इस दौरान विद्यालय बच्चों के बीच कपड़े के थैलों का वितरण विधायक ने किया. वहीं गंगा तट पर बहुवर्षीय पीपल का पौधा लगाया गया. इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र चौहान, कुणाल कुमार सिंह, अश्वनी कुमार पंडित, भाई रणधीर, राजीव कुमार वर्मा, श्रवण कुमार सिंह, ब्रजेश नारायण यादव, योगेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है