Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ के समीप समस्तीपुर रोसड़ा मार्ग में गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल है. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के तुरंत सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया. इधर, देर रात घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने डायल 112 की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान जितवारपुर चौथ मोहल्ला के 50 वर्षीय विजय राय के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय राय मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करते थे. गुरुवार रात जितवारपुर चौथ से पैदल अपने घर जा रहे थे. इस क्रम में एक तेज रफ्तार बाइक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि, बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी बाइक सवार मनियारी गांव का बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया की सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन के आलोक में अग्रसर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

