Samastipur News:समस्तीपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर के पटेल मैदान से श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा साइकिल रैली निकाल पौधा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. रैली निकालने से पूर्व ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगाये जायेंगे. पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है. ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता. हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं. बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा. रैली के दौरान बच्चों और युवाओं ने पर्यावरण से संबंधित नारों और स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. रैली का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा. इस कार्यक्रम में जिले के कई शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को पौधे वितरित किये गये और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई. पूसा : राउमवि कन्या विष्णुपुर बथुआ सह उमावि विशनपुर बथुआ में विद्यालय में शो प्लांट लगाया गया. एचएम बिन्देश्वर साह, विजेन्द्र कुमार झा, करूणा, अमीषा, अविनाश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है