23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मानवाधिकार एक शाब्दिक अवधारणा न होकर मानवीय जीवन का आधार है

आरएनएआर काॅलेज में बुधवार को मानवाधिकार दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : आरएनएआर काॅलेज में बुधवार को मानवाधिकार दिवस समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद ने तथा मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा ने किया. पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि मानवाधिकार एक शाब्दिक अवधारणा न होकर मानवीय जीवन का आधार है. हमें वैज्ञानिक दृष्टि, समानता की भावना और समावेशी सोच विकसित कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सम्मान और अवसर पहुंचाना है. मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने कहा कि अपनी समझदारी पर विश्वास रखें ना कि बाहरी सुलभ संसाधनों पर. निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ संजय कुमार महतो, चंद्रशेखर सिंह, डॉ दीपांविता भट्टाचार्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ दीपक नायर,डॉ अर्चना कुमारी, डॉ राजीव रौशन, श्वेता अग्रवाल थी. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा ने कहा कि मानवाधिकार भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह बर्सर डॉ. राजीव रौशन ने उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया. वाद- विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में शांभवी कुमारी, विपुल कुमार, कन्हैया कुमार गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. विपक्ष में दिव्यांश कर्ण प्रथम स्थान, आर्यन कुमार द्वितीय स्थान अमितेश कुमार एवं रवि कुमार ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकी चित्रकला प्रतियोगिता में निशु कुमारी प्रथम स्थान, कुशो कुमार द्वितीय स्थान सानिवा प्रवीण एवं पिंटू कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. दीपक नायर, डॉ, अर्चना कुमारी, मो. जियाउल हक, डॉ रत्नकृष्ण झा, डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ. माला कुमारी, डॉ. बबीना सिन्हा, डॉ. राम कुमार रमन, डॉ. विरेंद्र कुमार दत्ता, डॉ. प्रतिमा प्रियदर्शनी, डॉ. जय चन्द्र झा, डॉ. नंदिनी कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. निकेंद्र कुमार, डॉ. प्रणति, डॉ. गुड़िया कुमारी अपनी भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel