23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कई एक्सप्रेस ट्रेन के रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं रहने से नाराज क्षेत्र वासियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोसड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है.

Samastipur News:रोसड़ा : कई एक्सप्रेस ट्रेन के रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं रहने से नाराज क्षेत्र वासियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोसड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा है कि रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन खगड़िया एवं समस्तीपुर के बीच पूर्व मध्य रेलवे का काफी पुराना स्टेशन है. यहां बिहार का दूसरा 1869 ई में स्थापित म्युनिसिपल है. बेगूसराय जिले के बड़े भाग के लोग भी रुसेरा घाट स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेन से सफर करने पहुंचते हैं. साथ ही कहा है कि समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड पर पांच एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. जिसमें मात्र दो ट्रेन का ठहराव रुसेरा घाट स्टेशन पर है. जबकि इस रेल खंड से गुजरने वाली 11015/11016 सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, 05585/05586 समर एक्सप्रेस,20503/20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया है. जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कहा है कि रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र एवं बेगूसराय जिले के 20 से 25 किलोमीटर की करीब 20 लाख की आबादी के लिए एकमात्र रेलवे स्टेशन रुसेरा घाट है. जहां से लोग अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पर चढ़ने आते हैं. रेल मंत्री को जानकारी देते हुए कहा है कि विगत 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था. यहां के लोगों को उम्मीद थी कि हर हाल में रुसेरा घाट स्टेशन पर इसका ठहराव होगा. परंतु कम आबादी वाले क्षेत्र सलोना एवं हसनपुर स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन का ठहराव दिया गया. परंतु रुसेरा घाट को नजरअंदाज किया गया. जबकि अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन रुसेरा घाट है. चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया एवं सचिव अजय कुमार महतो ने रेल मंत्री से रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का आदेश देने की मांग की है. बता दें कि ट्रेन के ठहराव को लेकर रोसड़ा के लोग जन आंदोलन करना शुरू कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel