Samastipur News: कल्याणपुर : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर के अलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकमेहसी एवं बिरसिंहपुर में मंगलवार को मुखिया द्वारा फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीके ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक माह की 9, 15 और 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल के लिए जुड़ने की अपील की जाती है. गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि गर्भावस्था के 4 महीने के बाद के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं के तहत एएनसी जांच की जाती है. इस मौके पर डॉ. आशा भूषण, श्यामली कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद गौतम, शंकर सुमन, रणधीर सिंह, सुनील जाट, सुमन कुमारी, रेखा, मृदुला कुमारी, राजीव कुमार, गौतम कुमार, भारती कुमारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

