Samastipur News:समस्तीपुर : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, त्याग व मातृभूमि के प्रति आभार की भावना को मजबूत करना था. शहर के पटेल मैदान के पीछे एक आवासीय परिसर में स्थानीय आमलोगों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन में भाग लिया. जिला व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह जीपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि वंदे मातरम् गीत देशवासियों के हृदय में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करता है. यह केवल गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीरों की प्रेरणा का भी स्रोत था. कहा कि ‘वंदे मातरम’ के 150 साल एक अवसर है कि हम इस गीत से प्रेरणा ले और 2047 तक विकसित भारत बनायें. यह गीत आज भी एकता और आत्मनिर्भरता सिखाता है. वहीं समाजसेवी अमित गुंजन ने कहा कि वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संघर्ष को प्रेरणा दी और बलिदान का मार्ग दिखाया. वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा और संस्कृति का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि इस गीत ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जन-जन में देशभक्ति की भावना जगाई थी. मुकेश कुमार ने कहा कि भारत जैसे महान देश के नागरिक होने पर गर्व महसूस करते हैं और उन पूर्वजों को नमन करते हैं जिनके त्याग और बलिदान से देश को स्वतंत्रता मिली. वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और शहीदों के योगदान से अवगत कराने के लिए निरंतर जनजागरण की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

