Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ने विस्तार से विगत कार्यों की समीक्षा की. गत 12 अगस्त को आयोजित सेमिनार की सफलता के लिए जिला कमेटी के साथियों को धन्यवाद दिया. पूरे जिले में किसानों को की गयी सदस्यता के आधार पर 30 सितंबर तक सभी पंचायतों का सम्मेलन कर 15 अक्टूबर तक सभी अंचलों का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. जिले में रसायनिक खाद की कालाबाजारी के खिलाफ 16 सितंबर को जिलाधिकारी से प्रतिनिधि मंडल मिल कर खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और जिले में पर्याप्त रसायनिक खाद की उपलब्धता की मांग करेंगे. बैठक में जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, श्याम किशोर कमल, सिया प्रसाद यादव, गंगाधर झा, मनोज कुमार, प्रेमानंद सिंह, रामलगन राय, रामाशंकर सक्सेना, सीताराम राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

