17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : बिथान में कई आंगनबाड़ी केंद्र भवनविहीन

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र आज भी अपने भवन के अभाव में किराये के मकानों में चल रहे हैं.

बिथान. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र आज भी अपने भवन के अभाव में किराये के मकानों में चल रहे हैं. केंद्रों पर प्रतिदिन छोटे बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी मूल सेवाएं प्रदान की जाती हैं. लेकिन भवन न होने की वजह से इन सेवाओं के संचालन में लगातार बाधाएं आती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की बात होती रही है. परंतु जमीनी स्तर पर इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार निजी स्तर पर प्ले स्कूल सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किये जाते हैं, उसी प्रकार सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र भी बेहतर व्यवस्था के साथ चल सकते हैं. बशर्ते इनके पास अपना स्थायी भवन हो. किराये के भवन में केंद्र चलने से बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण का अभाव रहता है. साथ ही केंद्र संचिकाओं को भी सीमित जगह और सुविधाओं की कमी के कारण कार्य करने में कठिनाई होती है. स्थानीय लोगों ने विभाग से आग्रह किया है कि बिथान प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जल्द से जल्द अपना भवन उपलब्ध कराया जाये. उनका कहना है कि भवन उपलब्ध होने पर केंद्र न केवल बेहतर ढंग से संचालित हो सकेंगे बल्कि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर माहौल भी मिल पायेगा. ग्रामीणों ने यह भी अपेक्षा जताई है कि विभाग इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करे. ताकि आंगनबाड़ी सेवाओं का लाभ वास्तव में लाभुकों तक सुचारू रूप से पहुंच सके. लोगों का मानना है कि यदि सरकार और विभाग इस दिशा में ठोस कदम उठाये तो बिथान प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र भी पूरी तरह व्यवस्थित होकर बाल विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel