बिथान . थाना क्षेत्र के कमलेश्वरीपुर मरथुआ में पुलिस ने छापेमारी कर 5.4 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान गांव के ही बलराम यादव के रूप में हुई है. पुलिस को अवैध शराब की बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. युवक को शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने कहा कि सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की. आरोपी को 5.4 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून के उल्लंघन और अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

