Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के विभूतिपुर उत्तर पंचायत वार्ड 8 माधोपुर निवासी बंगाली दास के पुत्र रामेश्वर दास (30) की मौत दिल्ली में सड़क हादसे में हो गई. रामेश्वर दास की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माता मीरा देवी, पत्नी सिंपी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामेश्वर दास दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. वह काम के लिए बाहर निकल ही था कि इसी दौरान सड़क हादसा में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजन लाश आने की इंतजार में बैठे हैं. बता दें कि मृतक के दो पुत्र रितेश कुमार और राजवीर कुमार व एक पुत्री सायरा कुमारी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया विभा देवी, समाजसेवी जगदीश कुमार जग्गा एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी मृतक के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

