पूसा . थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार गांव से अहले सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर लाने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. उसे हरदोई जिला के न्यायालय में पेश करने साथ ले गई. इस संबंध में यूपी पुलिस के एसआई उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को पूसा के महमदपुर देवपार निवासी दीपू धोबी के पुत्र अजीत कुमार से इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यूपी स्थित हरदोई जिला अंतर्गत थाना कासिमपुर गांव गोसगन निवासी नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती कर ली. दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया. दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया. अजित हिम्मत दिखाते हुए दिल्ली के किसी कंपनी में नौकरी करने वाली जगह से हरदोई पहुंच गया. माता-पिता की आंखों में धूल झोंक कर लड़की भी घर से निकलकर हरदोई पहुंच गई. दोनों साथ होने के बाद शादी का निर्णय एवं साथ जीवनयापन का निर्णय लेकर करीब एक माह तक इधर-उधर भटकने के उपरांत आखिरकार पूसा स्थित अपने पैतृक घर पहुंच गये. मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी पुलिस पूसा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. यूपी एसआई श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार प्रेमी जोड़े को हरदोई के न्यायालय में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है