Samastipur News: समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के लीची व्यवसायी के लिए अच्छी बात है. रेलवे ने जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस और बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक एसएलआर लीची बुकिंग के लिए समस्तीपुर जंक्शन को दिया है. समस्तीपुर जंक्शन के पार्सल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 मई से लीची की बुकिंग की शुरुआत समस्तीपुर जंक्शन से कर दी गई है. गत 10 दिनों में 344 क्विंटल लीची की बुकिंग की गई है. जिसकी खेप ट्रेनों के माध्यम से अन्य शहरों में भेजी गई है. पूसा और रोसड़ा प्रखंड के व्यवसायी सबसे ज्यादा लीची की पैदावार बड़े पैमाने पर लीची देश के अन्य प्रदेशों में भेज रहे हैं. समस्तीपुर की लीची लुधियाना, अहमदाबाद, मुंबई आदि शहरों में जा रही है. समस्तीपुर जंक्शन से सबसे अधिक पवन एक्सप्रेस के बाद बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और जननायक एक्सप्रेस में लीची की बुकिंग हो रही है. एसएलआर के माध्यम से यह ट्रेन से भेजी जा रही है. पवन एक्सप्रेस में फ्रंट एसएलआर मिला है. वहीं बताते चलें कि इससे पहले लीची की खेप पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से भी भेजनी शुरू कर दी गई थी. ऐसे में मिथिला क्षेत्र से लीची की पैदावार अन्य प्रदेश में भेजने से यहां के किसानों को मुनाफा होगा. फिलहाल बाजार में लीची का दर प्रति सैंकड़ा 150 से 200 रुपये तक चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है