Samastipur News:ताजपुर : थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित रिफाइल मोबाइल दुकान समेत अन्य दो किराने की दुकानों का शटर काट कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. इसमें लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी होने की बात सामने आयी है. घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गये. घटना बुधवार की देर रात की है. रिफाइल मोबाइल दुकान के संचालक स्थानीय मो. आशिफ ने बताया कि बुधवार की रात दुकान बंद कर चले गये थे. आधी रात के लगभग बाजार में पहरा देने वाले कर्मी द्वारा शटर खुला होने की सूचना दी गयी. आननफानन में दुकान पर आये तो देखा कि दुकान के शटर में लगे ताले कटे हुए हैं. शटर खुला हुआ है. दुकान के गल्ला से 70 हजार नकद समेत नये व पुराने कीमती मोबाइल सेट, ब्लूटूथ, हेडफोन जिसका कीमत लगभाग 8 लाख रुपये के करीब होंगे गायब थे. उन्होंने बताया कि चार से पांच की संख्या में अज्ञात चोर ने घटना का अंजाम देकर फरार हो गये. साथ ही बगल के अन्य दो किराने की दुकान का शटर के ताले को काटकर चोर ने नकद राशि की चोरी कर फरार हो गये. घटना की जानकारी ताजपुर पुलिस को दी गयी है. सूचना पर ताजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई. पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना से संबंधित लिखित आवेदन ताजपुर थाने में दिया गया है. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

