Samastipur News:कल्याणपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ठंड के दिनों में आंख विभाग में आंख के डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने से मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ओपीडी में चेकअप कराने पहुंचे बरहेता गांव के किरण कुमारी ने बताया कि शीतलहर में आंख से संबंधित कठिनाई उत्पन्न हो रही है. आने-जाने में आंख दिखाने के लिए 50 रुपए भाड़ा पर खर्च कर के पहुंचे हैं. जहां आंख रोगी के लिए आंख रोग विशेषज्ञ बिना टेक्नीशियन के भरोसे आंख जांच कर एक महीने से अधिक दिनों में रोशनी के लिए चश्मा दी जाती है. मुफ्त में जिस के अधिक पावर बढ़ाने के कारण उन्होंने कहा कि दूसरे अस्पताल का चक्कर लगाने को मजबूरी है. पीएचसी में आधार कार्ड की फोटो की जेरॉक्स पर चश्मा दिया जाता है. जिससे के लेकर आंख के मरीजों को समुचित इलाज यहां नहीं होता है. ड्यूटी पर तैनात डॉ सविता मिश्रा ने बताया कि थोड़ी कठिनाइयों का सामना मरीजों को हुई है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से कार्य किया जा रहा है. इससे के लेकर कुछ परेशानी हुई है. जल्द सुधार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

