Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खदीयाही गांव वार्ड 4 निवासी रामखेलावन महतो के करीब 25 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार की हैदराबाद में प्लाई गिरने से मौत हो गई. यह घटना 25 अक्टूबर को घटित होना बताया गया है. जिसका शव मंगलवार की देर रात्रि आने की संभावना जताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरुण 8 वर्षों से हैदराबाद में एक प्लाईवुड की दुकान पर काम कर रहे थे. लेकिन गरीबी और काम की मजबूरी को लेकर वह तीन वर्षों से घर नहीं आये थे. इधर 25 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे प्लाई लोड-अनलोड करने के दौरान प्लाई गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना दुकान मालिक ने पहले अरुण के पिता राम खेलावन महतो को फोन पर घायल होने की सूचना दी, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने उनके मौत की पुष्टि कर दी. अरुण के मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

