सरायरंजन . प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 17 निवासी एक मजदूर की पंजाब प्रांत के जालंधर में मौत हो गई. मजदूर की पहचान वार्ड 17 के रामदेव सहनी के पुत्र मृतक तेतर सहनी (26) के रूप में की गई है. परिजनों ने घटना को लेकर बताया कि युवक पंजाब के जालंधर में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. मजदूर की कमाई से ही घर का भोजन-पानी चल रहा था. भगवान ने हम लोगों के परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया. मजदूर के मौत की सूचना पर आस-पास के लोगों ने शोक संवेदना जताने पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

