Samastipur News:दलसिंहसराय : नव वर्ष के आगमन पर नगरगामा पंचायत के नव युवक संघ मधेपुर कीर्तन मंडली के द्वारा महा अष्ट्याम यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसे लेकर बुधवार को 201 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर मधेपुर से निकाला गया. गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पर आकर समाप्त हुआ. शोभा यात्रा में घोड़ा, बैंडबाजा, भक्ति गाने व मंत्र से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. यात्रा में पंचायत के पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद, उपमुखिया रौशन कुमार चौधरी, कमेटी सदस्य धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह, विशंभर सिंह, मुकेश कुमार, अर्जुन रजक, दिलीप दास (पुजारी), ननकी प्रसाद, प्रकाश सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

