Samastipur News:रोसड़ा : शहर के बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड संख्या 9 में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्व मधुकांत मिश्र के पुत्र मिथिलेश कुमार मिश्रा के बंद घर का ताला टूटा पाया गया. चोरों ने घर में घुसकर करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी व हीरे जड़ित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब घर में काम करने वाली महिला दूसरे के छत से गुजरकर घर में प्रवेश कर रही थी. उसने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा और शोर मचाया. थोड़ी ही देर में आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. पुलिस को सूचना दी गई. गृहस्वामी मिथिलेश कुमार मिश्र अपने परिवार के साथ करीब एक सप्ताह पहले इलाज हेतु दिल्ली गये हुए थे. जिस कारण घर में ताला बंद था. इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया. अंदर आते ही उन्होंने एक-एक कर चार ताले तोड़े. फिर दो गोदरेज अलमारियों के लॉकर तोड़ कर उसमें रखे कपड़े व सामान इधर उधर फेंक दिये. दूसरे कमरे के दीवान में रखे आभूषण भी चोरी कर लिये. थाने में दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए सामान में सोने का 23 ग्राम का कंगन, 27 ग्राम की चेन, एक हीरे की अंगूठी, दो सोने की चेन,8 ग्राम का सोने का पिन, 13 ग्राम के दो जोड़े कान की बाली व झुमका, 10 ग्राम का ब्रेसलेट अन्य छोटे सोने के आभूषण करीब 40 ग्राम चांदी के सामान, 12 हजार रुपए नगद है. जिसकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है. आवेदन में घर की नौकरानी संगीता व उसके परिवार वालों पर संदेह जताया है. सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घर की वीडियोग्राफी की व जांच शुरू की. थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने कहा कि चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम काम कर रही है. मामले का जल्द ही खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

