Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के हेमनपुर स्थित एक बंद घर से ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गृहस्वामी को रविवार की देर शाम चचेरे भाई ने मोबाइल से दी. वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर गृहस्वामी सह शिक्षक श्रवण कुमार सिंह बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व घर को बंद कर तीर्थयात्रा के लिए सपरिवार निकले थे. इस दौरान चचेरे भाई नीतीश ने घर का मुख्य दरवाजे एवं अंदर के ताले टूटे होने एवं चोरी होने की बात बताई. सूचना डायल 112 पुलिस को भी दी गई. सभी की मौजूदगी में देखा गया कि घर के सामान यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं. छानबीन के क्रम में उपरी मंजिल के ट्रैवल बैग में रखे नकदी पचास हजार रुपए व करीब पांच लाख रुपए मूल्य के जेवरात गायब थे. गृहस्वामी के एक-दो दिनों के बाद घर पहुंचने की संभावना है. अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. बताते चलें कि थाना क्षेत्र में चोर लगातार बंद घर व दुकानों को निशाना बना रहे हैं. शंकर चौक के व्यवसायी उमेश साह के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था. इसमें करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात व सामानों की चोरी की गई थी. साथ ही 13 अप्रैल को नंदनी के नागेश्वर ठाकुर के बंद घर से चोरों ने दस लाख रुपए के सामानों की चोरी की थी. घटना से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है