Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर में थाना से महज कुछ ही कदम की दूरी पर चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. इसमें एक लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नकद तीस हजार रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर गृहस्वामिनी ममता कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें गांव के दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि 7 मई को बच्चों के साथ पहाड़पुर दियारा मायके गई थी. 8 मई को ससुर निकटवर्ती चौर में गाय चराने के बाद जब घर लौटे तो चोरी होने की जानकारी दी. जब 10 मई को मायके से ससुराल लौटी तो देखा कि गोदरेज व बक्से के ताले टूटे हैं. उसमें रखे जेवरात व नकदी रुपये गायब हैं. इसके बाद ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी. जहां ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर से समस्या को सुलझाने का प्रयास किया. किंतु आरोपी अनिता देवी एवं कल्लू कुमार ने जेवरात नहीं लौटाये. उल्टे दोनों ने गंभीर परिणाम भुगत लेने की चेतावनी दी. पति परदेश में रहकर जीवनयापन के लिए कार्य करते हैं. घटना के बाद परिजन डरे-सहमे हुए हैं. थानाध्यक्ष अजीत त्रिवेदी ने बताया कि घटना को मामला दर्ज किया गया. वहीं पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

