समस्तीपुर . कुहासे का असर गुरुवार को भी ट्रेनों में जारी रहा. डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन आयी. जबकि न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट ट्रेन सात घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन आई. इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही थी. जबकि वैशाली एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही थी. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

