Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के जागीरा के एक युवक की मौत अहमदाबाद में सर्पदंश से हो गई. शुक्रवार को उसका शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा. जिससे गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बंधु पासवान के पुत्र रवि कुमार (22) अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था. बीते मंगलवार की रात कमरे में वह सर्पदंश का शिकार हो गया. आननफानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के घर पहुंचकर जनसुराज जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. वहीं सरकार से उचित मुआवजे देने की मांग की. मौके पर कन्हैया कुमार, राणा राहुल सिंह, राजू सिंह, विरजू पासवान, श्याललाल पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है