मोरवा : बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद शोषित और वंचित वर्ग की आवाज थे. इनके अथक प्रयास से कुशवाहा समाज के लोगों को काफी बल मिला है. इस समाज की एकता आने वाले समय में निर्णायक भूमिका अदा करेगी. यह बातें कही कुशवाहा एकता संघ के संयोजक ओम प्रकाश कुशवाहा ने. मरीचा पंचायत के हुसेनीपुर में बुधवार को आयोजित जयंती पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुशवाहा समाज को जगाने के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयास हमेशा प्रेरणा श्रोत बना रहेगा. वक्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने व भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग रखी. इसकी जीवनी को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने की भी आवाज उठाई. उनकी जीवनी को लोग अपने आदर्शों में शामिल करें. वक्ताओं ने कहा कि इनके एक-एक स्लोगन बिहार के पिछड़ों व वंचितों के लिए प्रेरणास्रोत है. इनके जीवन में किये गये संघर्ष समाज को मजबूती प्रदान करता है. संगठन विस्तार एवं अभियान को पूरे बिहार में चलाने एवं जन-जन तक उनके विचारों को पहुंचाने की बात कही. मौके पर सचिव लखन सिंह कुशवाहा, कोषाध्यक्ष बलिराम सिंह, युगल किशोर सिंह, मनोहर प्रसाद सिंह, रवि रंजन कुमार, संजय कुमार सिंह, सतीश कुशवाहा ,सुनील कुमार, राजेश सिंह, देवनारायण सिंह, रामचंद्र सिंह कुशवाहा, भोला प्रसाद सिंह, केदार प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह, पहाड़ी प्रसाद सिंह, डीएन सिंह, विनोद कुशवाहा, विष्णुदेव सिंह, राज कुमार राकेश, अशोक सिंह, मंजू देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है