Samastipur News:समस्तीपुर: शहर की बिजली सप्लाई को शट डाउन व ब्रेक डाउन का झटका लग रहा है. इससे दो से तीन घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. शहर को 24 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश हैं, लेकिन फाल्ट के कारण 20 से 21 घंटे ही बिजली सप्लाई उपभोक्ताओं को मिल पा रही है. रविवार की अहले सुबह जब लोगों की नींद खुली तो बिजली सप्लाई गुल मिली. ई पावर हाउस से जब जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि ई पावर हाउस से जड़े 33 केवीए तार से बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. पहले फाल्ट ढूंढ़ने और फिर 33 केवीए का शट डाउन मिलने में करीब एक घंटे बीत गए. फिर 33 केवीए जंफर जोड़ बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने में करीब सवा घंटे लग गए. जब ढाई घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली और पेयजल के लिए मोटर पंप चलाना शुरू किया. शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही करीब बीस हजार उपभोक्ताओं को बिजली ने झटका देना शुरू कर दिया है. तापमान में इजाफा होने के साथ ही अघोषित कटौती का दायरा बढ़ने लगा है.
दो- ई-पावर हाउस से जुड़े सभी फीडर की बिजली सुबह करीब 6 बजे से रही गुल
पहर व पीक आवर्स में सप्लाई की स्थिति ठीक नहीं है. मौसम में गर्माहट बढ़ने के साथ बिजली की मांग और फाॅल्ट बढ़े हैं. ये फाॅल्ट दिनचर्या के साथ व्यापार को भी प्रभावित कर रहे हैं. कभी केबल जलने तो कभी फ्यूज व जंफर उड़ने से बार-बार बिजली गुल हो रही है, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा शिकायतें काल सेंटर पर पहुंच रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

