31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सर्वेक्षित 226 में से 216 परिवार को दिलाया गया भूमि पर दखल

ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के तहत जिले में सर्वेक्षित 226 परिवारों में 216 परिवारों को दखल दिलाया गया है. दस परिवार दखल देहानी से वंचित है.

Samastipur News:समस्तीपुर : ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के तहत जिले में सर्वेक्षित 226 परिवारों में 216 परिवारों को दखल दिलाया गया है. दस परिवार दखल देहानी से वंचित है. जिले में राजस्व ग्रामों की संख्या 1272 है. इसमें से शहरी क्षेत्र 71 और ग्रामीण क्षेत्र में 1191 राजस्व ग्राम है. इसमें से अबतक ग्रामीण क्षेत्र के 540 राजस्व ग्राम वासगित पर्चाधरियों के बेदखली को लेकर सर्वेक्षण अभियान चलाया गया. समस्तीपुर सदर अनुमंडल के 249 राजस्व ग्राम में, पटोरी अनुमंडल के 122 राजस्व ग्राम में, दलसिंहसराय के 73 राजस्व ग्राम में तथा रोसड़ा अनुमंडल के 96 राजस्व ग्राम में ऑपरेशन दखल देहानी के तहत सर्वेक्षण हुआ है. इसमें वासगित पर्चाधारी 226 परिवार बेदखल पाये गये हैं. समस्तीपुर अनुमंडल में 127 वासगित पर्चाधारी बेदखल पाये गये.

– 10 परिवार दखल देहानी से वंचित

पटोरी अनुमंडल में सात वासगित पर्चाधारी परिवार बेदखल पाये गये.दलसिंहसराय अनुमंडल में एक वासगित पर्चाधारी परिवार बेदखल पाये गये हैं. वहीं रोसड़ा अनुमंडल के 91 वासगित पर्चाधारी परिवार बेदखल पाये गये. इसमें से समस्तीपुर अनुमंडल में 125 पर्चाधारियों को, पटोरी अनुमंडल में सात पर्चाधारियों को, दलसिंहसराय अनुमंडल के एक पर्चाधारियों को तथा रोसड़ा अनुमंडल के 83 पर्चाधरियों को ऑपरेशन दखल देहानी दिलाया गया है. सिंघिया अंचल में आठ परिवार और कल्याणपुर अंचल में दो वासगित पर्चाधारी को दखल नहीं दिलाया जा सका है.

किस अंचल में कितने राजस्व ग्राम का हुआ सर्वे

समस्तीपुर में 91, खानपुर में शून्य, वारिसनगर में 76, कल्याणपुर में दो, पूसा में शून्य, ताजपुर में शून्य, मोरवा में 16, सरायरंजन में 64, पटोरी में 51, मोहनपुर में 25, मोहिउद्दीननगर में 46, विद्यापतिनगर में शून्य, दलसिंहसराय में 52, उजियारपुर में 21, विभूतिपुर में 44, रोसड़ा में शून्य, शिवाजीनगर में तीन, हसनपुर में शून्य, बिथान में चार तथा सिंघिया में 45 वासगित पर्चाधारी परिवार बेदखल पाये गये.

किस अंचल में कितने परिवार मिले बेदखल

समस्तीपुर में शून्य, खानपुर में 68, वारिसनगर में 48, कल्याणपुर में तीन, पूसा में शून्य, ताजपुर में शून्य, मोरवा में आठ, सरायरंजन में शून्य , पटोरी में तीन, मोहनपुर में चार, मोहिउद्दीननगर में शून्य, विद्यापतिनगर में शून्य, दलसिंहसराय में शून्य, उजियारपुर में एक, विभूतिपुर में 12 , रोसड़ा में शून्य, शिवाजीनगर में शून्य, हसनपुर में शून्य, बिथान में चार तथा सिंघिया में 75 वासगित पर्चाधारी परिवार बेदखल पाये गये.

किस अंचल में कितने परिवार को दिलाया दखल

समस्तीपुर में शून्य , खानपुर में 68, वारिसनगर में 48, कल्याणपुर में एक, पूसा में शून्य, ताजपुर में शून्य, मोरवा में आठ, सरायरंजन में शून्य, पटोरी में तीन, मोहनपुर में चार, मोहिउद्दीननगर में शून्य, विद्यापतिनगर में शून्य, दलसिंहसराय में शून्य, उजियारपुर में एक, विभूतिपुर में 12, रोसड़ा में शून्य, शिवाजीनगर में शून्य, हसनपुर में शून्य, बिथान में चार तथा सिंघिया में 67 वासगित पर्चाधारी को दखल कब्जा दिलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel