15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:अंतर-महाविद्यालय महिला क्रिकेट सेलेक्शन ट्रायल संपन्न

क्रिकेट सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) का आयोजन वीमेंस कॉलेज द्वारा बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में पटेल मैदान में सम्पन्न हुआ.

Samastipur News:समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालय महिला क्रिकेट सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) का आयोजन वीमेंस कॉलेज द्वारा बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में पटेल मैदान में सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो अरुण कुमार कर्ण ने की. निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य प्रो. कर्ण, आयोजन सचिव डॉ. संगीता, प्रवीण कुमार, अमीषा अंशु, अजीत कुमार शामिल थे. इस चयनप्रक्रिया में विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिलों की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतिभागी महाविद्यालयों में पीजी विभाग, आरबी जलान कॉलेज दरभंगा, एमटीटी कॉलेज मधुबनी, एमआरएम कॉलेज दरभंगा, एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय सहित कई संस्थान शामिल रहे. प्रतियोगिता में दर्जनों महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आर्या सेठ, रूपा कुमारी, दीपिका चन्द्र, कुमारी अनामिका, अनामिका कुमारी, अपूर्वा कुमारी, यशिता सिंह, स्वर्जिमा चक्रवर्ती, आरती कुमारी, आरती कुमारी (दो प्रतिभागी), अंशु अपूर्वा, पुष्पांजलि, कोमल कुमारी, राजलक्ष्मी, खुशी गुप्ता, खुशबू, शिल्पी कुमारी आदि ने बेहतर प्रदर्शन के बल पर अपनी जगह बनाने के प्रयास किया. चयनित खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दिनों में विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए बुलाया जायेगा. जिसके पश्चात अंतर-विवि प्रतियोगिता के लिए अंतिम रूप से चयन किया जायेगा. प्रो. कर्ण ने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. आयोजन सचिव डॉ. संगीता ने विश्वविद्यालय प्रशासन, निर्णायक मंडल के सदस्यों व सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में बीआरबी के पूर्व पीटीआई सत्य नारायण ठाकुर, प्रो. बीगन राम, डॉ. सोनी सलोनी, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. मृत्युंजय कुमार ठाकुर, सुषेण कुमार, पिनाक पाणी बोस उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel