22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Babu Kevalsthan, a state fair in Samastipur: मोरवा में इंद्रवारा के राजकीय मेला केवल स्थान का निरीक्षण, सुविधाओं और सुरक्षा का जायजा

मोरवा (समस्तीपुर): प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण कुमार निराला ने इंद्रवारा स्थित राजकीय मेला केवल स्थान का गहन निरीक्षण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोरवा (समस्तीपुर): प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण कुमार निराला ने इंद्रवारा स्थित राजकीय मेला केवल स्थान का गहन निरीक्षण किया. यह निरीक्षण आगामी मेले के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया. इस दौरान बीडीओ ने मेला परिसर में पेयजल, शौचालय, रैंप, पार्किंग, बिजली आपूर्ति और अन्य आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत छानबीन की.निरीक्षण के दौरान बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है. विशेष रूप से शौचालय, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

भारी वाहनों का मेला परिसर में प्रवेश को रोक

बीडीओ ने भारी वाहनों के मेला परिसर में प्रवेश को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस बलों के साथ मिलकर प्रभावी रणनीति बनाई जा रही है ताकि मेले के अंदर अनावश्यक भीड़ और यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए मेला परिसर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त, लोगों को जागरूक करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं.मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिसमें स्वयंसेवकों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती शामिल है. वीआईपी आगंतुकों के लिए बनाए जा रहे पंडाल के प्रबंधन और व्यवस्था के लिए भी कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि उनका आगमन और प्रवास सुगम हो सके.अरुण कुमार निराला ने बली स्थल और पूजा स्थल का भी बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इन दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है, जिसको देखते हुए प्रशासन को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

मेले के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

मेले के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में, मेला क्षेत्र में अश्लील गानों के प्रसारण, डीजे बजाने और थिएटर आदि के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. बीडीओ ने बताया कि इन गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजकीय मेला केवल स्थान सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक संपन्न होगा

बीडीओ अरुण कुमार निराला ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मेले की तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के प्रयासों से इस वर्ष का राजकीय मेला केवल स्थान सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक संपन्न होगा. निरीक्षण के दौरान प्रखंड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel