Samastipur News:हसनपुर : मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के तहत काले गांव के दुर्गा स्थान परिसर में चीनी मिल प्रबंधन एवं सहायक निदेशक ईख विकास की ओर से गोष्ठी की गयी. संबोधित करते हुए गन्ना उपाध्यक्ष अनिल सिंह राठौड़ ने किसानों को गन्ना उद्योग विभाग से गन्ना विकास के लिए कृषि यांत्रिकीकरण सहित चलाए विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कृषकों को डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्याल पूसा के वैज्ञानिक डॉ सुनीत मीना व विकास कुमार ने भी संबोधित किया. गन्ना के फसल में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीटों का प्रकोप, पहचान के तरीके एवं इन कीटों, रोगों से बचाव के तरीके पर किसानों को विस्तार से जानकारी दी. गन्ना के फसल की आधुनिक खेती एवं कम लागत में अधिक से अधिक उपज प्राप्त करने के संबंध में अत्यंत उपयोगी जानकारी किसानों से साझा किया. उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने चीनी मिल के व्यवस्था एवं गन्ना खरीद से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर रोहित कुमार राय, सुधांशु भारद्वाज,कृष्ण ठाकुर, किसान अमन कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, धीरज कुमार राय, गीता यादव, घनश्याम मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

