Samastipur News:बिथान : स्थानीय बाजार स्थित छापड़िया धर्मशाला में हसनपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राज कुमार राय का स्वागत सह अभिनंदन समारोह किया गया. इसमें बिथान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोग शामिल हुए. संचालन भाजपा नेता रामबालक सिंह ने किया. कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय युवाओं ने फूल-मालाओं से विधायक का स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाजार की जर्जर सड़क, डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग, अस्पताल में अव्यवस्था, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया. इन शिकायतों पर विधायक ने कहा कि बिथान बाजार से जगमोहरा तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में शुरू कराने का पूरा प्रयास वे करेंगे. साथ ही बाजार में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नाली या सीवरेज सिस्टम विकसित करने हेतु संबंधित इंजीनियरों से बात कर समाधान निकाला जायेगा. विधायक ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद बिथान, हसनपुर और सिंघिया प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ स्वयं व सांसद के साथ संयुक्त बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो अधिकारी या कर्मी लापरवाही या गड़बड़ी में लिप्त पाये जायेंगे वे या तो सुधार कर लें या अपने वरीय पदाधिकारी से ट्रांसफर की व्यवस्था करवा लें. क्योंकि अब बिथान में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यक्रम में माड़वाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, भाजपा पंचायत अध्यक्ष मनीष पंजियार, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विजय निषाद, हसनपुर जदयू अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, जदयू जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, बिथान जदयू अध्यक्ष कैलाश राय, वरीय जदयू नेता विजय यादव, शभू राय, सुशील महतो, हर्षवर्धन यादव, ललित यादव, चंदन कुमार, भाजपा नेता एवं विधान पार्षद प्रतिनिधि अरविन्द महतो, सनातन कुमार, आलोक कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

