21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जिले के सरकारी स्कूलों में मॉडल समय सारणी लागू

जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों को पूर्व में ही एक मॉडल समय सारणी प्रदान की जा चुकी है. इसके तहत सभी गतिविधियों का संचालन किया जाना है.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों को पूर्व में ही एक मॉडल समय सारणी प्रदान की जा चुकी है. इसके तहत सभी गतिविधियों का संचालन किया जाना है. लेकिन कहीं कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नहीं हो रहा है. इसके बाद से शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में गतिविधियों को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने को लेकर शिक्षा विभाग ने जिले के सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल समय सारणी (टाइम टेबल) का अनुपालन का निर्देश दिया है. यह नया टाइम-टेबल न केवल शैक्षणिक, बल्कि छात्रों के शारीरिक और सांस्कृतिक विकास को भी प्राथमिकता देता है. नया टाइम-टेबल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. प्रतिदिन की शुरुआत बाल और नाखून की जांच, योग, व्यायाम, और पौष्टिक आहार के महत्व पर चर्चा होगी. इसके बाद, राष्ट्रगान ””””जन-गण-मन”””” के साथ प्रार्थना सभा का समापन होगा है, जहां समाचार वाचन और सामान्य ज्ञान पर चर्चा भी होगी. पूरे दिन में आठ कक्षा निर्धारित की गई हैं जो सुबह 09:30 से शाम 04:00 तक चलेगी. प्रत्येक बच्चे के लिए खेल-कूद/संगीत/पेंटिंग जैसी एक गतिविधि प्रतिदिन सुनिश्चित की गई है. इसके लिए स्कूल में अलग-अलग समय निर्धारित किये गये हैं ताकि एक ही समय पर सभी बच्चे एक ही गतिविधि न करें. मिड-डे मील और मध्यांतर, यह 12:00 से 12:40 तक निर्धारित है. जिस माह में पांचवा शनिवार आयेगा वह विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आरक्षित रहेगा. छात्रों को स्वयं-निर्मित सामग्रियों/गतिविधियों के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा. शिक्षकों को छात्रों के अनुशासन के उल्लंघन के दौरान कठोर होने के बजाय, उन्हें प्रेम और छात्रों के बीच के सम्मान के साथ व्यवहार करने के निर्देश दिये गये हैं. बोर्ड/सेंटअप परीक्षाओं के दौरान अन्य कक्षाओं को स्थगित करने की अनुमति नहीं होगी. सभी कक्षाओं की पुनरावृत्ति परीक्षा हर शनिवार को आयोजित होगी. प्रत्येक दिन विद्यार्थियों को गृह कार्य देना है. अगले दिन उसकी जांच करनी है. प्रतिदिन विद्यालय परिसर, वर्गकक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि के साफ-सफाई के निरीक्षण की जिम्मेवारी संबंधित विद्यालय के एचएम की होगी. मॉडल टाइम टेबल के अनुसार, सुबह 9.30 बजे से विद्यालय शुरू हो जायेगा. विद्यालय शुरू होने से 10 बजे के बीच प्रार्थना व अन्य कार्य होंगे. पहली घंटी सुबह 10 बजे से 10.40 तक की होगी. दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 तक चलेगी. तीसरी घंटी 11.20 से 12 बजे तक की होगी. वहीं, 12 बजे से 12.40 तक का समय मध्याह्न भोजन का होगा. चौथी घंटी 12.40 से 1.20 बजे तक, पांचवीं घंटी 1.20 से 2.00 बजे तक, छठी घंटी 2.00 बजे से 2.40 तक, सातवीं घंटी 2.40 बजे से 3.20 तक तथा आठवीं घंटी 3.20 बजे से शाम चार बजे तक की होगी. इसके बाद विद्यालय में छुट्टी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel