Samastipur News:समस्तीपुर : बीआरबी कॉलेज के सेमिनार हॉल में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर के सपनों का भारत: एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर प्रधानाचार्य डाॅ जगदीश प्रसाद वैशयंत्री द्वारा माल्यार्पण कर किया गया. प्रधानाचार्य ने युवाओं से अपील की कि वे डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करें. उन्होंने जोर दिया कि युवाओं को समाज में समानता, न्याय और शिक्षा का संदेश फैलाना चाहिए. मंच संचालन करते हुए प्रो शबनम कुमारी ने कहा कि संविधान की रचना में उनके योगदान के साथ-साथ आजाद भारत की संस्थाओं के निर्माण में जो उनकी शानदार सक्रिय भूमिका रही. सबल और सशक्त भारत के निर्माण में बाबा साहेब हम सबके प्रेरणापुंज हैं. शिक्षकेत्तर कर्मी अखिलेश कुमार ने कहा कि अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया. उन्होंने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया. इस दौरान छात्र सहगल द्वारा बाबा साहब पर लिखी एक गीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. छात्र आयुष्मान ने उनकी याद में एक कविता प्रस्तुत किया. लक्ष्मी कुमारी ने मैथिली में और सुप्रिया कुमारी एवं सहगल ने हिंदी में देशभक्ति गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. धन्यवाद ज्ञापन प्रो सिंपल कुमारी ने दिया. साथ ही बाबा साहब को याद करते हुए एक समतामूलक समाज की स्थापना में उनकी महानतम देन भारतीय संविधान एवं भारतीय कानून संहिता की भूमिका पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनमोल, नवीन, जाह्नवी, रोशनी, सिमरन, कौशल, पूजा, सीमा, रोशन, रिचा आदि छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

