रोसड़ा . महिसर चौड़ स्थित सुरहुल्ला नाला पर बने सरकारी सुलूइस गेट (44.330 किमी) को अवैध रूप से खोलने व बंद करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस संबंध में महिसर गांव के ग्रामीणों ने बाढ़ नियंत्रण प्रबंधन हथौड़ी को आवेदन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि महिसर से निकलने वाले पानी को नियंत्रित करने हेतु बनाये गये इस सरकारी सुलूइस गेट को कोलहट्टा निवासी नंदलाल मुखिया, रानीपड़ती निवासी पप्पू सिंह उर्फ कुंदन सिंह, भीरहा के शीला राय सहित लगभग 15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार के बल पर मनमाने ढंग से खोला व बंद किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति बिना किसी सरकारी अनुमति के सुलूइस गेट को नियंत्रित करते हैं, जिससे जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है एवं आसपास के खेतों में जल जमाव या सूखे जैसी स्थिति बन जाती है. इतना ही नहीं,जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. गांव के लोगों ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन देने वालों में अनिल मुखिया, मुकेश मुखिया, ललित मुखिया, विनोद मुखिया, प्रमोद मुखिया, रमाकांत मुखिया एवं सरोज मुखिया शामिल हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर समय रहते प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो क्षेत्र में बाढ़ या जल संकट जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

