Samastipur News:दलसिंहसराय : रोक के बाद भी दलसिंहसराय शहर में अवैध टोटो, टेम्पो स्टैंड , बड़ी व छोटी बसें धड़ल्ले से रोड पर लगाया जा रहा है. इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. चालक दिन भर अपने वाहनों से सड़क पर यात्रियों को उतारते और बैठाते हैं. प्राइवेट ऑटो, टोटो रिक्शा व बस चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. लोग मजबूरी में इन वाहनों पर सफर कर रहे हैं. जबकि सरकार ने काफी दिन पहले ही अवैध स्टैंड को बंद कर दिया था. फिर भी शहरी क्षेत्र में लगातार अवैध स्टैंड धड़ल्ले से चल रहा हैं. शहर के सरदारगंज के पास चल रहे अवैध स्टैंड को पूर्व में बंद करा दिया गया था, लेकिन फिर वापस लोग सड़कों पर अवैध स्टैंड चालू कर लिया. यहां पर बछवाड़ा, तेगड़ा, रसीदपुर, फतेहा जताडीह, पंचपैका, समस्तीपुर के लिए लोग बैठते हैं. इसी तरह महावीर चौक पर कुछ होटल के आगे बाइक की पार्किंग सड़कों पर ही लगती है. ऑटो-टोटो वाले भी सड़क पर अपना वाहन खड़ा कर आराम से सवारी को बैठाने व उतारने का काम करते हैं. यही हाल 32 नंबर गुमती, गंज रोड का है. गुमटी बंद होने पर जाम लगता है परन्तु अवैध पार्किंग के कारण यह जाम महाजाम का रूप ले लेता है. दलसिंहसराय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 की ओर मंसूरचक रोड हनुमान मंदिर के पास भी यही हाल है. इसके साथ अन्य कई स्थानों पर स्टैंड चल रहे हैं. लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं.
रोजाना लगता है मछली बाजार
एनएच 28 किनारे रोजाना लगने वाली मछली बाजार भी एक बड़ी समस्या बन गई है. जहां आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यह बाजार सड़क के किनारे ही लगती है. जिससे यातायात बाधित होता है. बाजार समिति के पास एसएच 88 किनारे लगे अवैध दुकानों से सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है प्रशासन इस ओर ध्यान दे. ताकि 10 मिनट का सफर 1 घंटा में तय नहीं करना पड़े. लोगों का कहना है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं करती है, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
चिहिंत होंगे स्थल : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी किशन कुमार ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि पुलिस कि मदद से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड को हटाया जाये. जिन स्थानों पर अवैध रूप से ऑटो स्टैंडों का संचालन हो रहा है नको चिह्नित किया जायेगा. वाहन चालकों व अवैध रूप से पार्किंग लगाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

