Samastipur News:समस्तीपुर : तत्काल टिकट जारी करने में 15 जुलाई से नई व्यवस्था रेलवे लागू करने जा रहा है. इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. वाणिज्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आधार से युक्त मोबाइल लेकर ही यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए आरक्षण काउंटर पर आना होगा. फार्म के साथ ही आधार नंबर भी देना होगा. इसके बाद ओटीपी वेरीफाई के बाद यात्री को इस दर्ज करना होगा. 25 सेकंड के अंदर प्रणाली ओटीपी वेरीफाई करेगी. इसके बाद टिकट जारी करने की प्रक्रिया दूसरे चरण में होगी. हालांकि अगर ओटीपी वेरीफाई नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में यात्री को दो बारा फिर अपना ओटीपी वेरीफाई करना होगा. इसके बाद ही टिकट जारी हो पायेगा. इससे पहले रेल मंडल ने सुपरवाइजर और रेलवे सुरक्षा बल को पहले की तत्काल टिकट के लिए नंबरिंग व्यवस्था संभालने का निर्देश दे रखा है. एजेंट के लिए भी बुकिंग प्रक्रिया करीब आधा घंटा तक बंद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है