Samastipur News:मोरवा : मोरवा विधानसभा क्षेत्र के महादलित टोले का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. सभी टोलों को संपर्क सड़क से जोड़ा जायेगा. महादलित टोले के बच्चों के पढ़ाई की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के सपने को साकार किया जायेगा. यह बातें कहीं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और मोरवा विधानसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार बिरजेन्दू कुमार उर्फ बीके सिंह ने. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर बांदे पंचायत में बड़े पैमाने पर लोगों से जनसंपर्क करते हुए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता ने कहा कि मारवा विधानसभा क्षेत्र कि युवाओं के लिए रोजगार के काफी अवसर उनके पास है. युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने बताया कि सभी प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को भी मुक्त शिक्षण सामग्री के साथ-साथ अन्य सुविधा भी प्रदान की जायेगी. शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क होगी. इसके लिए के लिए उनके स्तर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

