मोरवा . प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत में बुधवार की रात हुई अगलगी की घटना में राम जुलूम पासवान का घर जलकर खाक हो गया. इस घटना में बड़े पैमाने पर घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. इसमें एक बाइक भी जल गया. हजारों रुपये नगदी भी जलने की बात बताई जा रही है. बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लगने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड 11 के लोगों में अफरातफरी मच गया. बड़े पैमाने पर लोग आग बुझाने पहुंचे. दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया लेकिन घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. प्रमुख पति गौरव कुमार शर्मा, मुखिया संजू सक्सेना, अरुण सक्सेना, बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, लाल बाबू पासवान, सौरभ कुमार शर्मा, दीपक कुमार आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया. मौके पर पहुंचे प्रमुख पति के द्वारा चावल, दाल आदि अग्नि पीड़ित को दिये गये. इस मौके पर बताया गया कि अंचलाधिकारी को भी इस बाबत कहा गया है कि अविलम्ब पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

