22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : हीरो एशिया कप हॉकी ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत

राजगीर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से शुरू हो रहे हीरो एशिया कप 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई ट्रॉफी गौरव यात्रा गुरुवार को समस्तीपुर पहुंची

समस्तीपुर : राजगीर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से शुरू हो रहे हीरो एशिया कप 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई ट्रॉफी गौरव यात्रा गुरुवार को समस्तीपुर पहुंची. जहां जिला प्रशासन की ओर से इस गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस प्रतियोगिता में भारत के साथ चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया, चाइनीज ताइपे, कजाकिस्तान एवं बांग्लादेश की टीमें भाग लेगी. फाइनल विजेता को मिलने वाले ट्रॉफी को बिहार का भ्रमण कराया जा रहा है. ट्रॉफी के पटेल मैदान पहुंचने पर डीडीसी शैलजा पांडेय, सदर एसडीएम दिलीप कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी व जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने मंच पर लाया. मौके पर पास द बॉल समारोह के तहत डीडीसी एवं एसडीएम ने प्रतीकात्मक हॉकी खेल का प्रदर्शन किया. डीडीसी ने कहा कि यह बिहार के लिये गौरव का क्षण है. क्योंकि बिहार को हीरो एशिया कप की मेजबानी करने का अवसर मिला है. संचालन शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर खेल सहायक वरुण कुमार सिंह, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रजीऊल इस्लाम, बैडमिंटन संघ के नवीन कुमार, क्रिकेट संघ के ब्रजेश झा, खेल शिक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय, राहुल कुमार, विग्नेश, निखिल, अंजनी, अंकेश, अंशु कुमार सिन्हा, सुधाकर सिन्हा, शाहिद, रंजन गांधी व अनिल ने सराहनीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel