Samastipur News:पूसा : राज्यस्तरीय अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम गूंजूर बेंगलुरु अर्बन (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली 44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की 34 सदस्यीय बालक एवं बालिका टीम दानापुर जंक्शन से बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ. इसमें समस्तीपुर जिला के उच्च विद्यालय पूसा के छात्र हर्ष राज का चयन राष्ट्रीय किया गया है. जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी सदस्य सह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), समस्तीपुर के व्याख्याता कुमार आदित्य ने दी. उन्होंने बताया कि विगत माह मुंगेर में आयोजित चयन परीक्षण प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर हर्ष राज का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. हर्ष के चयन में उच्च विद्यालय पूसा की शारीरिक शिक्षा शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विद्यालय परिसर में उपलब्ध खेल मैदान में निरंतर खो-खो खिलाड़ियों को नियमित एवं वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने से यह उपलब्धि संभव हो सकी. हर्ष के चयन से विद्यालय एवं क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है. वहीं शारीरिक शिक्षा शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि कुमार आदित्य जो डायट में कार्यरत रहते हुए खेलों की उन्नति के लिए विभिन्न विद्यालयों से निरंतर जुड़े रहते हैं समय-समय पर मार्गदर्शन एवं विमर्श प्रदान करते हैं. सही प्रशिक्षण, संतुलित आहार, प्रतियोगिता संबंधी जानकारी एवं बड़े मंच पर प्रदर्शन के अवसर मिलने से हर्ष का चयन संभव हो पाया. हर्ष के चयन पर उनकी माता अनीता देवी, पिता रविंद्र कुमार यादव, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी, शिक्षक चितरंजन प्रसाद राय, नैना कुमारी, माधुरी कुमारी, एलपी गुप्ता, राजेश कुमार, उत्सव आनंद, डायट प्राचार्या डॉ. श्वेता सोनाली, डॉ. अंकिता, यशवंत कुमार शर्मा, अनिल पाठक ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

