26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: दलसिंहसराय में सेवानिवृत शिक्षक के घर भीषण चोरी

Gruesome theft at retired teacher's house

Samastipur News: Massive theft at the house of a retired teacher in Dalsinghsarai. 35 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ले गये चोर, घटना की सूचना पर छानबीन में जुटी पुलिस

Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के बाजार समिति रोड के जेपीनगर वार्ड एक स्थित सेवानिवृत शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर घर में घुसकर कमरे में रखे करीब 15 लाख रुपये नकद व 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर फरार हो गये. पुलिस को दिये आवेदन में सेवानिवृत शिक्षक कौशलेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को वह अपने पूरे परिवार बेटे-बहू के साथ पैतृक गांव सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर ड्योढ़ी गये थे. रात करीब 9 बजे घर आकर एक कमरे में सोने चले गये. सुबह चार बजे उठने पर देखा कि घर का मेन गेट खुला है. शंका होने पर बेटे मनीष के कमरे में देखा तो पाया कि रूम में अलमारी खुला था. सामान पलंग पर बिखरे थे. इसके बाद कैम्पस में रह रहे किरायेदार को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गयी.

Samastipur News: Massive theft at the house of a retired teacher in Dalsinghsarai.प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही रही है

खबर मिलते ही बेटे-बहू ने जब आकर सामान देखा तो घर में विभिन्न स्थानों पर छुपा कर वीआइपी में रखे 15 लाख रुपये नकद व शिक्षिका बहू के सोने के जेवरात, बेटी के जेवरात, पत्नी के जेवरात के साथ पोते की पत्नी के जेवरात जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये मूल्य होंगे घर में नहीं थे. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर चहारदीवारी फांद कर भाग गये. इस दौरान एक चप्पल और पांच सौ रुपये का एक नोट बैंगन खेत में मिला है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया की घटना की सूचना मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही रही है. बताते चलें कि हर साल बड़े पर्व पर शहर में चोरी की घटना बढ़ जाती है. चोर उन घरों को निशाना बनाते हैं जिसमें घरवाले बाहर जाते हैं. ऐसे में लोगों को घर को अकेला छोड़ कर न जाने की सलाह स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें