Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के लरुआ पंचायत में मुखिया रानी कुमारी की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा हुई. इसमें सात निश्चय पार्ट 3 पर चर्चा की गयी. जी राम जी योजना को लेकर विशेष जानकारी दी गयी. बीडीओ अरुण कुमार निराला ने मौके पर मौजूद लोगों से पंचायत की समस्या एवं नई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम सभा की विशेष रूप से अनुमोदन कराया जायेगा. पंचायत सचिव को विशेष निर्देश दिये कि क्षेत्रीय समस्याओं पर विशेष जोर दिया जाये मौके पर पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह, पंचायत सचिव सुधीर कुमार, कार्यपालक सहायक सीमा कुमारी, स्वछता वॉर रूम कर्मी पिंकेश कुमार, स्वछता पर्यवेक्षक सोनू कुमार, चन्दन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

