10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:गंगा खतरे के निशान के 65 सेंमी ऊपर

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. बीते तीन दिनों में गंगा के जलस्तर में 65 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है.

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. बीते तीन दिनों में गंगा के जलस्तर में 65 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. इससे गंगा खतरे के लाल निशान को पार कर चुकी है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 46.15 मीटर था जो कि खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर अधिक है. जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है. इससे हरदासपुर, नवघड़िया, सरसावा, राजपुर जौनापुर, दक्षिणी डुमरी जैसे निचले इलाकों में पानी तेजी से फैलने लगा है. इसके साथ गंगा का पानी प्लस टू हाई स्कूल मनियर के परिसर में व प्राथमिक विद्यालय चकला के आसपास फैल गया है. इससे एक बार फिर से पठन-पाठन अवरुद्ध होने की संभावना बढ़ गई है. बीते 20 दिन पूर्व आई बाढ़ से मोहिउद्दीननगर व मोहनपुर प्रखंड के चार दर्जन से विद्यालयों को बच्चों व शिक्षकों की सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा था. वहीं वाया नदी में लगातार हो रही जलवृद्धि से ढोंगहा, अदलपुर, दुबहा, मनियर चौर में पानी तेजी से पसरने लगा है. इसके साथ गंगा में दोबारा जल वृद्धि को लेकर बाढ़ की त्रासदी झेल चुके दियारांचल की हजारों की आबादी को एक बार फिर से बाढ़ की आशंका सताने लगी है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मी गंगा के तटबंधों की लगातार चौकसी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel