Samastipur News:समस्तीपुर : स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से स्वतंत्रता सेनानी द्वार मधुरापुर हथौड़ी थाना चौक पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में झंडातोलन व स्वतंत्रता सेनानियों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के प्रदेश महासचिव सह समस्तीपुर जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हमारे संगठन की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों की याद में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को यह कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल नवंबर महीने से शुरू किया गया था. जिलाध्यक्ष का कहना था कि आजाद भारत में इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के कारण हम स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं. संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों का यह खुला मंच है. हमें स्वतंत्रता सेनानियों की परिकल्पना का राष्ट्र निर्माण करना है. मौके पर मुरारी प्रसाद सिंह, रघुनाथ सिंह, इं. सुधीर कुमार सिंह, तिकेश्वर मंडल, अशोक कुमार सिंह, रवीन कुमार सिंह, लक्ष्मी शर्मा, मुरारी कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

