Samastipur News:बिथान : स्थानीय बाजार निवासी स्वतंत्रता सेनानी शंकर प्रसाद जायसवाल का 100 वर्ष की आयु में निधन भागलपुर में हो गया. जहां अभिनव कुणाल ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक है. स्व. जायसवाल स्वतंत्रता संग्राम के उन विरले योद्धाओं में से थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समर्पित कर दिया. वे अपने जीवन में सादगी, ईमानदारी और समाजसेवा के लिए जाने जाते थे. उनके निधन को क्षेत्रवासियों ने अपूरणीय क्षति बताया है. निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को सांत्वना दी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक राज कुमार राय, पूर्व प्रमुख विभा देवी, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता, संतोष कुमार, व्यापारी प्रदीप सिंधी, बिथान रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी आदि शामिल हैं. उनके परिजन चंद्रभानु जायसवाल, प्रतापभानु जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, रवि जायसवाल समेत अन्य सदस्यों ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

